लॉकडाउन में नौकरी चली गयी तो मिलता रहेगा दो साल तक सैलरी! मोदी सरकार की नयी योजना

कोरोना की वजह से बहुत से लोगो की नौकरी चली गयी है और कुछ कमपनी सैलरी काट के दे रही है। क्युकी इस समय सरे इंडस्ट्री की इकोनॉमी हालत बहुत ही खराब हो चुकी है। कई सारे इंडस्ट्री में तो कर्मचारियों की छटनी भी शुरू कर दी है। अगर इस लॉकडाउन में आपकी भी नौकरी चली गयी हैतो इससे आपको परेशां होने की जरूरत नहीं है मोदी सरकार ने एक ऐसा स्कीम लाया है जिससे आपको २४ महीने तक सैलरी मिलती रहेगी।

इस योजना का नाम ‘अटल बीमित व्यक्ति कल्याण‘ योजना है। इस योजना के तहत अगर आपकी नौकरी जाती है तो सरकार आपको २ साल तक हर महीने आपकी आर्थिक सहायता करती रहेगी। पर इसके लिए कुछ शर्ते भी है । अगर आप ईएसआईसी से बीमित है, आपका बंद अकाउंट और आधार कार्ड दोनों लिंक होना चाहिए और आपने २ साल से ज्यादा नौकरी कर चुके है तो सरकार आपको आपके ९० दिनों के आय का २५ फीसदी देगी । इस स्कीम का फायदा उन लोगो को नहीं मिलेगा जो लोग अपने स्वेच्छा से रिटायरमेंट ले चुके है या कोई उनपे आपराधिक मामला है या फिर उनको किसी गलत काम के लिए कंपनी से निकला गया है।

अगर आप इस स्कीम का लाभ उठाना चाहते है तो इसके लिए आपको ESIC के वेबसाइट पे जेक अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना में रजिस्ट्रशन करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आप निचे दिए गए लिंक पे क्लिक करे-
https://www.esic.nic.in/attachments/circularfile/93e904d2e3084d65fdf7793e9098d125.pdf

Meidilight is a great website for anyone who loves discovering new trends and staying in touch with the latest fashion. The website offers a wide range of clothing items and accessories that are perfect for any wardrobe. Additionally, they offer great discounts on their products making them an invaluable resource when it comes to updating your wardrobe without breaking the bank. We highly recommend checking out the Meidilight website if you're looking to find some stylish pieces at affordable prices! The MeidiLight website is a great resource for those looking to learn more about meidilight and all of its wonderful benefits. Not only will you find plenty of information on the many ways that meidilight can improve your health, but also you’ll be able to purchase high-quality products directly from their store. Whether it’s energy supplements or exercise equipment, they’ve got everything you need to get started with meidilight. So what are you waiting for? Check out the MeidiLight website today and start improving your life!